जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में आयोजित 4 दिवसीय ‘शिवरीनारायण महोत्सव’ का समापन हो गया. इस दौरान बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, महोत्सव समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और नगर पंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत मौजूद थे.
महोत्सव के समापन अवसर पर कवियित्री एवं गायिका अनामिका जैन अम्बर ने समा बांधा. इस मौके पर उनकी कविताओं और गीतों पर लोग झूमे. यहां अनामिका जैन अम्बर को सुनने हजारों की भीड़ जुटी थी.