Janjgir Fraud Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में 3 मोबाइल दुकान संचालक गिरफ्तार, 102 फर्जी सिम जारी किया गया था, ऐसे हुआ खुलासा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में 3 मोबाइल दुकान संचालक किशोर राम वानी, अंकिता गुप्ता, निखिल देवांगन को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. तीनों आरोपी मोबाइल संचालक जांजगीर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों ने ग्राहकों के बगैर जानकारी के 102 फर्जी सिम जारी किए थे.



दरअसल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस और साइबर सेल ने जांच की और मोबाइल दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां नैला के फन मोबाइल द्वारा 56, ब्लॉक कॉलोनी के रेखा मोबाइल द्वारा 19 और रिंग रोड़ के गोनिक्स मोबाइल के द्वारा 27 फर्जी सिम जारी किए गए थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 सी, दूर संचार अधिनियम की धारा 42(3)(e), BNS की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज किया और फन मोबाइल के संचालक किशोर राम वानी, रेखा मोबाइल के संचालक अंकिता गुप्ता, गोनिक्स मोबाइल दुकान के संचालक निखिल देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!