Janjgir Fraud Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में 3 मोबाइल दुकान संचालक गिरफ्तार, 102 फर्जी सिम जारी किया गया था, ऐसे हुआ खुलासा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में 3 मोबाइल दुकान संचालक किशोर राम वानी, अंकिता गुप्ता, निखिल देवांगन को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. तीनों आरोपी मोबाइल संचालक जांजगीर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों ने ग्राहकों के बगैर जानकारी के 102 फर्जी सिम जारी किए थे.



दरअसल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस और साइबर सेल ने जांच की और मोबाइल दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां नैला के फन मोबाइल द्वारा 56, ब्लॉक कॉलोनी के रेखा मोबाइल द्वारा 19 और रिंग रोड़ के गोनिक्स मोबाइल के द्वारा 27 फर्जी सिम जारी किए गए थे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 सी, दूर संचार अधिनियम की धारा 42(3)(e), BNS की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज किया और फन मोबाइल के संचालक किशोर राम वानी, रेखा मोबाइल के संचालक अंकिता गुप्ता, गोनिक्स मोबाइल दुकान के संचालक निखिल देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!