Janjgir Fraud Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में 3 मोबाइल दुकान संचालक गिरफ्तार, 102 फर्जी सिम जारी किया गया था, ऐसे हुआ खुलासा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में 3 मोबाइल दुकान संचालक किशोर राम वानी, अंकिता गुप्ता, निखिल देवांगन को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. तीनों आरोपी मोबाइल संचालक जांजगीर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों ने ग्राहकों के बगैर जानकारी के 102 फर्जी सिम जारी किए थे.



दरअसल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस और साइबर सेल ने जांच की और मोबाइल दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां नैला के फन मोबाइल द्वारा 56, ब्लॉक कॉलोनी के रेखा मोबाइल द्वारा 19 और रिंग रोड़ के गोनिक्स मोबाइल के द्वारा 27 फर्जी सिम जारी किए गए थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 सी, दूर संचार अधिनियम की धारा 42(3)(e), BNS की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज किया और फन मोबाइल के संचालक किशोर राम वानी, रेखा मोबाइल के संचालक अंकिता गुप्ता, गोनिक्स मोबाइल दुकान के संचालक निखिल देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!