JanjgirChampa Big News : कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रहकर जीत दर्ज करने वाली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रविन्द्र यादव ने BJP ज्वाइन किया, कांग्रेस को झटका

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कांग्रेस को फिर झटका लगा है और कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रहकर जीत दर्ज करने वाली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रविन्द्र यादव ने BJP ज्वाइन कर लिया है. 5 मार्च को जिला पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव है. ऐसे में दोनों पद पर बीजेपी का कब्जा होना तय है.



दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रविन्द्र यादव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 रसेड़ा ने सीएसआईडी के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत चुनाव के जांजगीर-चाम्पा के प्रभारी छगन मूंदड़ा, प्रदेश त्री स्तरीय चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक सौरभ सिंह , पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू , भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह और इंजी. रवि पाण्डेय के समक्ष भाजपा प्रवेश किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन के डिब्बे लूट का मामला, पुलिस की टीम ओड़िसा और मप्र गई...

error: Content is protected !!