JanjgirChampa News : हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को लेकर जारी निर्देश का जांजगीर-चाम्पा जिले में अमल जारी

जांजगीर-चाम्पा. भारत सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को लेकर जारी निर्देश का जांजगीर-चाम्पा जिले में अमल किया जा रहा है. लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाया जा रहा है.



जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2019 से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का प्रावधान किया गया है. इसके तहत गाड़ियों में रिवेंड से नम्बर प्लेट लगाया जा रहा है, इससे नम्बर प्लेट में टेम्परिंग नहीं होती है, जिससे अपराध में कमी आएगी. इसमें समय सीमा के बाद चालानी कार्रवाई की जा सकती है. 1 अप्रेल से इस दिशा में परिवहन विभाग द्वारा जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!