जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ जनपद पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP कब्जा जमाया है. निर्विरोध अध्यक्ष कांता मनमोहन कश्यप और उपाध्यक्ष शांति घासीराम कश्यप चुनी गई है. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से जीताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है. इसी विश्वास के साथ क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर उनके विकास के लिए काम करेंगे.