जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत में 5 मार्च को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. 17 सदस्य वाली जिला पंचायत में 10 भाजपा समर्थित, 5 कांग्रेस, 1 बसपा और 1 निर्दलीय सदस्य जीतकर आए हैं.
जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद अजा महिला के लिए आरक्षित है, वहीं भाजपा से सत्यलता आनंद प्रकाश मिरी और कांग्रेस से प्रीति अजय दिव्य की प्रमुख दावेदारी है, लेकिन संख्या बल के लिहाज से बीजेपी की स्थिति मजबूत है. हालांकि, 5 मार्च को पता चलेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज किनके सिर पर सजता है ?
इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारी नियुक्त कर दिया है, वहीं व्यापक सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.