सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र की नवविवाहिता महिला से शादी के दूसरे दिन से दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में प्रताड़ित करने वाले 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मल्दा गांव की नवविवाहिता महिला गोमती कश्यप ने बताया कि उसकी शादी जांजगीर-चाम्पा जिले के मुलमुला क्षेत्र के पौना गांव के बद्री विशाल कश्यप से 10 मई 2023 को हुई थी. शादी के दूसरे दिन से ही उसके पति बद्री विशाल कश्यप, ससुर शिव कश्यप, सास बृहस्पति बाई कश्यप, जेठ बलीराम कश्यप, जेठानी अनिता कश्यप, ननंद सरस्वती कश्यप ने दहेज में कम सामान लाने को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे. दहेज में बाइक, वाशिंग मशीन, सोने-चांदी के जेवरात नहीं देने पर भी मारपीट करते थे. फिलहाल, मामले में हसौद पुलिस ने दहेज के नाम पर मारपीट करने वाले 6 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.