Champa Arrest : रास्ता रोकर शराब पीने के लिए रुपये की मांग, मारपीट कर गाली-गलौज करने वाले आरोपी युवक को चांपा पुलिस ने कोसमंदा गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने रास्ता रोकर शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने और गाली-गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को कोसमंदा गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, मनोज भगत ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने कैंप से बस्ती की ओर जा रहा था. इसी दौरान कोसमंदा गांव का युवक प्रेम यादव, पीड़ित मनोज भगत का रास्ता रुकवाया और शराब पीने के लिए रुपये की मांग की.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित, कई अहम मुद्दों को लेकर की गई चर्चा, जनपद अध्यक्ष ने कहा, 'पैसों की होगी बचत'

पीड़ित मनोज भगत ने रुपये देने से मना किया तो आरोपी युवक तैस में आ गया और मनोज भगत से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट की. मारपीट से मनोज भगत को चोट आई थी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Korba News : जैविक कृषि और पशुधन को बढ़ावा देने गांव में काम करेंगी दीदियां,बिहान की कृषि सखी और पशु सखियों को दी जा रही 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

इधर, पुलिस ने रास्ता रोकर शराब पीने के लिए रुपये की मांगकर मारपीट करने वाले आरोपी युवक प्रेम यादव को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!