सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के खैरझिटी गांव में 11वीं की छात्रा के साथ धर्मेंद्र चंद्रा ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, खैरझिटी गांव के मीनाक्षी चंद्रा ने बताया कि उसके घर अंदर घुसकर धर्मेंद्र चंद्रा ने मारपीट की है. बीच-बचाव करने आई उसके मां के साथ भी मारपीट की. मारपीट की वजह से दोनों मां-बेटी को चोट आई है. इधर, हसौद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.