Sakti FIR : खैरझिटी गांव में 11वीं की छात्रा के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, हसौद थाना क्षेत्र का मामला

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के खैरझिटी गांव में 11वीं की छात्रा के साथ धर्मेंद्र चंद्रा ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, खैरझिटी गांव के मीनाक्षी चंद्रा ने बताया कि उसके घर अंदर घुसकर धर्मेंद्र चंद्रा ने मारपीट की है. बीच-बचाव करने आई उसके मां के साथ भी मारपीट की. मारपीट की वजह से दोनों मां-बेटी को चोट आई है. इधर, हसौद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : इंजी. सत्यलता आनंद मिरी निकली क्षेत्र में आभार और जनदर्शन करने बाजे-गाजे के साथ हो रहे है भव्य स्वागत, जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम दौरा अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में

error: Content is protected !!