Champa Big News : धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी, आरोपी पीयूष जायसवाल गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. 1 करोड़ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पीयूष जायसवाल को गिरफ्तार किया है. मामले में उसके कब्जे से 2 कार, 3 मोबाइल, 1 लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज को जब्त किया है. आरोपी पीयूष जायसवाल ने जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर बाजार में मुनाफा देने का लालच देकर ठगी की है. मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 316(2) के तहत FIR दर्ज किया है.



चाम्पा पुलिस के मुताबिक, रामप्रसाद यादव निवासी राहौद ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पहचान आरोपी पीयूष जायसवाल से उसके द्वारा आयोजित सेमिनार में हुई थी. सेमिनार में आरोपी पीयूष जायसवाल के द्वारा आए लोगों को जमीन खरीदी-बिक्री करने और शेयर मार्केट की ट्रेडिंग में पैसा लगाने झांसा दिया और वह, आरोपी पीयूष जायसवाल के झांसे में आ गया,

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

फिर आरोपी ने अलग-अलग खातों में और नगदी रकम 1 करोड़ 24 लाख रुपए ठग लिया. जब पीड़ित ने पैसा मांगा, तब आरोपी पीयूष जायसवाल ने अलग-अलग बैंकों का चेक दिया था. इस दौरान रुपये का भुगतान नहीं होने पर पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाया. एफआईआर के बाद से आरोपी पीयूष जायसवाल फरार था, जिसके ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी पीयूष जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!