JanjgirChampa Fraud Arrest : PDS में 17 लाख 37 हजार की गड़बड़ी, FIR के बाद समूह की अध्यक्ष और विक्रेता गिरफ्तार, भेजे गए जेल, समूह की सचिव फरार

जांजगीर-चाम्पा. राहौद चौकी पुलिस ने भंवतरा गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकान में 17 लाख 37 हजार की राशन सामग्री के गबन के मामले में महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष केसर बाई और विक्रेता लालाराम कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में समूह की सचिव संगीता साहू फरार है, जिसकी तलाश जारी है. मामला 2018 का है.



पुलिस के मुताबिक, भंवतरा गांव के माता महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष केसर बाई, सचिव संगीता साहू, विक्रेता लालाराम कश्यप ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन का गबन कर लिया था, जिसकी कीमत 17 लाख 37 हजार है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 409, 34 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत जुर्म दर्ज किया यहां. फिर आरोपी अध्यक्ष केसर बाई, विक्रेता लालाराम कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है. इधर, फरार आरोपी सचिव संगीता साहू की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!