JanjgirChampa Fraud Arrest : PDS में 17 लाख 37 हजार की गड़बड़ी, FIR के बाद समूह की अध्यक्ष और विक्रेता गिरफ्तार, भेजे गए जेल, समूह की सचिव फरार

जांजगीर-चाम्पा. राहौद चौकी पुलिस ने भंवतरा गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकान में 17 लाख 37 हजार की राशन सामग्री के गबन के मामले में महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष केसर बाई और विक्रेता लालाराम कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में समूह की सचिव संगीता साहू फरार है, जिसकी तलाश जारी है. मामला 2018 का है.



पुलिस के मुताबिक, भंवतरा गांव के माता महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष केसर बाई, सचिव संगीता साहू, विक्रेता लालाराम कश्यप ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन का गबन कर लिया था, जिसकी कीमत 17 लाख 37 हजार है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में CM विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, अजा वर्ग को साधने की बड़ी कोशिश, ...ये लिए गए बड़े फैसले...

मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 409, 34 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत जुर्म दर्ज किया यहां. फिर आरोपी अध्यक्ष केसर बाई, विक्रेता लालाराम कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है. इधर, फरार आरोपी सचिव संगीता साहू की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : विगत 15 वर्षों से किया जा रहा इंदलदेव समिति द्वारा भंडारा का आयोजन

error: Content is protected !!