Kharod FIR : खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के घर में घुसकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने की मारपीट, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद यादव के घर में घुसकर सुधीर यादव, सुशील यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव और समीर यादव ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, खरौद के महेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि वह खरौद के वार्ड का पार्षद एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष है. कुछ दिनों पहले वह राहौद तहसीलदार के कहने पर उनके साथ खरौद में अतिक्रमण संबधी सर्वे करने गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

इसी बात को लेकर मोहल्ले के सुधीर यादव, सुशील यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव, समीर यादव सभी ने घर घुसकर तोड़फोड़ कर अश्लील गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने घर में घुसकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष से मारपीट करने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!