Kharod FIR : खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के घर में घुसकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने की मारपीट, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद यादव के घर में घुसकर सुधीर यादव, सुशील यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव और समीर यादव ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, खरौद के महेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि वह खरौद के वार्ड का पार्षद एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष है. कुछ दिनों पहले वह राहौद तहसीलदार के कहने पर उनके साथ खरौद में अतिक्रमण संबधी सर्वे करने गया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

इसी बात को लेकर मोहल्ले के सुधीर यादव, सुशील यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव, समीर यादव सभी ने घर घुसकर तोड़फोड़ कर अश्लील गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने घर में घुसकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष से मारपीट करने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!