Rahod News : राहौद की महिला कमांडो ने अवैध महुआ शराब और महुआ लहान किया जब्त, महिलाओं ने उठाया सवाल और ये कही बड़ी बात…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायणत थाना क्षेत्र के नगर पंचायत राहौद की महिला कमांडो ने अवैध महुआ शराब और महुआ लहान को जब्त किया है. महिला कमांडो ने शिवरीनारायण और राहौद चौकी की पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है. महिलाओं ने शराब की बिक्री बंद नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

-महिला कमांडो ने बताया कि लगातार क्षेत्र में शराब बिक रहा है, इससे युवा वर्ग शराब पीने के आदि हो गए हैं और उनका भविष्य खराब हो रहा है. साथ ही, नगर का भी माहौल खराब हो रहा है, ऐसे में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कार्रवाई. इसके लिए महिला कमांडो ने क्षेत्र में बिक रहे शराब पर लगाम लगाने. दबिश दी तो 50 बोरी महुआ लहाव, 12 बल्क महुआ शराब पकड़ा है और नष्ट कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव की तैयारी जोरों पर, अयोध्या से पधारेंगे आचार्य श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनाने

error: Content is protected !!