Sakti Big News : सकर्रा गांव में युवक पर टांगी एवं लकड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने सकर्रा गांव में युवक पर प्राणघातक हमले करने 3 आरोपी युवक सुनील चंद्रा, युगल किशोर चंद्रा, शशि चंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियो के खिलाफ BNS की धारा 109, 296, 3(5), 351(2) के तहत कार्रवाई की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल का इलाज चल रहा है. घायल युवक सकर्रा गांव का रहने वाला है. वहीं हमला करने वाले युवक सकर्रा गांव दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. आरोपियों के द्वारा युवक से मारपीट करते वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

error: Content is protected !!