Akaltara FIR : पिपरसत्ती गांव में महिला से मारपीट करने वाली 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में 4 लोगों ने मिलकर महिला शीला धमधे से मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाली महिलाएं कुमकुम, बबली, झरना, रेनू धमधे के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, पिपरसत्ती गांव की महिला शीला धमधे ने बताया कि उसके घर की सामने की महिला रेनू धमधे सुखाए हुए कपड़े को गिरा दिए कहकर गाली-गलौज कर रही थी. इसी बीच कुमकुम, बबली, झरना ने भी आकर गाली-गलौज की और चारों ने मिलकर मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाली चारों महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Turridham : सावन के तीसरे सोमवार को पावन धरा तुर्रीधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक, पहाड़ से अविरल धारा बहते देख हैरत में पड़ जाते हैं श्रद्धालु... Sawan Somwar Video

error: Content is protected !!