Akaltara FIR : पिपरसत्ती गांव में महिला से मारपीट करने वाली 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में 4 लोगों ने मिलकर महिला शीला धमधे से मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाली महिलाएं कुमकुम, बबली, झरना, रेनू धमधे के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, पिपरसत्ती गांव की महिला शीला धमधे ने बताया कि उसके घर की सामने की महिला रेनू धमधे सुखाए हुए कपड़े को गिरा दिए कहकर गाली-गलौज कर रही थी. इसी बीच कुमकुम, बबली, झरना ने भी आकर गाली-गलौज की और चारों ने मिलकर मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाली चारों महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

error: Content is protected !!