जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के बरगांव में दुकान दार से हेमन्त मिरी, राजेश्वर उर्फ ननका, रानू राज ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, यदुसिंह सिदार ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद कर दिया था. कोटगढ़ गांव के हेमन्त मिरी, राजेश्वर उर्फ ननका, रानू राज आकर गुटखा मांगने लगे. जिन्हें दुकान बंद होने पर गुटखा नहीं दिया तो तीनों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले तीनों में खिलाफ केस दर्ज किया है.