सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के नवागांव में ईश्वर भैना, शिवा भैना और अन्य लोगों ने मिलकर युवक अभिषेक यादव के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले 2 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, नवागांव के अभिषेक यादव ने बताया कि वह गांव के नदी साइड घूमने गया था.-वहां से वापस आते समय सोनियापाट गांव के ईश्वर भैना, शिवा भैना और उसके अन्य साथी ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.