Champa Flood : जमड़ी नाला उफान पर, 2 फीट ऊपर बह रहा पानी, जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे लोग…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा के सिवनी-बहेराडीह गांव के जमड़ी नाला के पुल के ऊपर पानी आ गया है और पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. इससे मार्ग में आवागमन बंद है. जान जोखिम में डालकर पुल को लोग पार कर रहे हैं और मौके पर पुलिस बल तैनात नहीं है. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. पुल पर अभी भी पानी बह रहा है और 24 घण्टे से मार्ग पर आवागमन बंद है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

आपको नता दें, लगातार बारिश के बाद इस पुल के ऊपर पानी आ जाता है और लोगों को पानी होती है, क्योंकि पुल की ऊंचाई कम है और हर साल लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है.

error: Content is protected !!