चाम्पा. ग्राम चोरिया में महाबल सेवा समिति के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन शामिल हुए। समिति के युवाओं और जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में उन्होंने एक पेड़, मां के नाम पर समर्पित करते हुए एक पेड़ लगाकर पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर सरपंच बटदेव उरांव समेत जनपद सदस्य रूपा विजेंद्र, डॉ. कैलाश बरेठ, ज्ञान चंद साहू, लोचन कहरा, ध्रुव साहू, लाला कहरा,जयप्रकाश साहू, रवि श्रीवास, द्वास राम कहरा, परमेश्वर कहरा, परमेश्वर साहू, देवानंद साहू, घासीराम साहू, संतोष कहरा, कृष्णा साहू, द्वारिका साहू, हेमलाल साहू, मनोज साहू, संतोष कुम्हार, भुवनलाल, नरेश साहू,शांति लाल साहू, पंकज साहू, पुष्पेन्द्र साहू, राजेश साहू, कृष्णा अनंत, मोतिचंद साहू, तिहारु साहू, जीवधन सूर्यवंशी, अशोक जायसवाल, महावीर केवट, तिरिथ राम देवांगन, अभिलाषा स्व सहायता समूह, जय माँ चंडी स्व सहायता समूह, जय माँ समलेश्वरी स्व सहायता समूह, भुवनेश्वरी स्व सहायता समूह, जय माँ समलाई स्व सहायता समूह, जय माँ कुशलाई स्व सहायता समूह और सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।