JanjgirChampa Flood : रिंगनी-कुकदा नाला उफान पर, पुल के ऊपर 2 फ़ीट बह रहा पानी, मौके पर पुलिस और DDRF की टीम तैनात, मुख्यमार्ग पर आवागमन बाधित

जांजगीर-चाम्पा. जिले में लगातार 5 दिनों की बारिश नदी-नाले उफान पर है. जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के रिंगनी-कुकदा नाला भी उफान पर है और पुल के ऊपर 2 फ़ीट पानी बह रहा है. सुबह के वक्त जान जोखिम में डालकर लोग, नाला को पार कर रहे थे. फिर सूचना के बाद शिवरीनारायण पुलिस और DDRF की टीम पहुंची, यहां दोनों ओर बेरिकेड्स कर लोगों के आवागमन को रोका गया. नाला के पुल ऊपर पानी आने के बाद शिवरीनारायण-जांजगीर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित है. लोगों को मार्ग बदलकर जिला मुख्यालय जांजगीर आना पड़ा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

इधर, एसपी विजय पांडेय ने बताया कि बारिश और बाढ़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. रिंगनी में नाला उफान पर है, जहां पुल के ऊपर पानी आने के बाद पुलिस बल के साथ DDRF की टीम को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!