जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने 11 लाख 52 हजार रुपए के चावल की चोरी करने के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से चावल को बारामद किया है. साथ ही, घटना में प्रयुक्त माजदा वाहन और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है. आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फर्जी लायसेंस का उपयोग कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी कमलेश गुप्ता और बृजेश साहू, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, 23 जुलाई को अकलतरा के राइस मिलर रसिक अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1350 बोरी चावल, जिसकी कीमत 11 लाख 52 हजार रुपए है, जिसे गुजरात के वासी भेजने के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया था, जहां से वाहन उपलब्ध कराया गया. फिर, आरोपी ड्राइवर ने राइस मिल में फर्जी वाहन रजिस्ट्रेशन, फर्जी लाइसेंस दिखाकर चावल लोड कराया. इसके बाद ड्राइवर गुजरात के लिए रवाना हुआ था. फिर 2 दिन बाद उसका कुछ पता नहीं चलने पर छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट बिलासपुर के द्वारा वाहन ड्राइवर से संपर्क किया गया, लेकिन मोबाइल नंबर बंद आने लगा. इसके बाद ट्रांसपोर्टर के द्वारा खोजबीन की गई तो कुछ पता नहीं चला. फिर अपराध दर्ज किया गया था. मामले में साइबर टीम और पुलिस ने जांच की. फिर सैकड़ो सीसीटीवी खंगाले गए. इसके बाद वाहन ड्राइवर द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाने, फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर, फर्जी लाइसेंस की बात सामने आई.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी बृजेश साहू को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया. लेकिन रास्ते में वाहन खराब होने के कारण दूसरे ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर अन्य वाहन में चावल लोड कर आरोपी कमलेश गुप्ता के गोदाम में डंप करने की बात सामने आई. साथ ही, इस चोरी में रेकी करने वाले स्कार्पियों वाहन की संलिप्त होने की बात भी सामने आई है. इस तरह आरोपी कमलेश गुप्ता और ड्राइवर बृजेश साहू को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.