JanjgirChampa Murder Case : हत्या के मामले में फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया, बिर्रा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सेमरिया गांव में हत्या के मामले में फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. पहले भी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है. आरोपी महिला का नाम सरस्वती कश्यप है.



पुलिस के मुताबिक, घटना के 1 दिन पहले मोहल्ले में शादी हो रही थी, जिसमें चुलमाटी गए थे. उसी दौरान देवी प्रसाद उर्फ दीवान कश्यप और रामेश्वर कश्यप के साथ मामूली विवाद हुआ. इसी बात को लेकर रामेश्वर कश्यप ने अपने साथी संजीव कुमार कश्यप, दूजराम कश्यप, सरस्वती कश्यप एवं 1 नाबालिग लड़के के साथ मिलकर देवी कश्यप का रास्ता रोक लिया और डंडा, रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. मारपीट में देवी कश्यप को गंभीर चोट आई थी और उसे जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात... पढ़िए पूरी खबर... Video

मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और मुख्य आरोपी रामेश्वर कश्यप, संजीव कश्यप, दूजराम कश्यप एवं 1 नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया था, वहीं आरोपी महिला सरस्वती कश्यप फरार थी, जिसकी गिरफ्तारी अब की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

Related posts:

error: Content is protected !!