Birra Big News : बिर्रा में 2 क्लिनिक को सील किया गया, बम्हनीडीह तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा में 2 क्लिनिक को प्रशासन की टीम द्वारा सील किया गया. यहां अवैध तरीके से आयुष क्लिनिक और श्रीराम क्लिनिक संचालित हो रहे थे, जिस पर तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने सील करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से बिना अनुमति के क्लिनिक संचालित करने वालों में हड़कम्प है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rescue : पुल से टकराकर बाइक सवार युवक शिवनाथ नदी में गिरा, DDRF की टीम कर रही रेस्क्यू, 24 घण्टे बाद भी पता नहीं चला...

दरअसल, बिर्रा में अवैध रूप से क्लिनिक संचालन कर इलाज करने की शिकायत प्रशासनिक अफसरों को मिली थी. इसके बाद बम्हनीडीह तहसीलदार अविनाश चौहान, बीएमओ अजम्बर सिंह और औषधि निरीक्षक की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्लिनिक की जांच तो कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके. इसके बाद दोनों आयुष क्लिनिक और श्रीराम क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 22 अगस्त को, घिवरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

error: Content is protected !!