जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा में 2 क्लिनिक को प्रशासन की टीम द्वारा सील किया गया. यहां अवैध तरीके से आयुष क्लिनिक और श्रीराम क्लिनिक संचालित हो रहे थे, जिस पर तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने सील करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से बिना अनुमति के क्लिनिक संचालित करने वालों में हड़कम्प है.
दरअसल, बिर्रा में अवैध रूप से क्लिनिक संचालन कर इलाज करने की शिकायत प्रशासनिक अफसरों को मिली थी. इसके बाद बम्हनीडीह तहसीलदार अविनाश चौहान, बीएमओ अजम्बर सिंह और औषधि निरीक्षक की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्लिनिक की जांच तो कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके. इसके बाद दोनों आयुष क्लिनिक और श्रीराम क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की गई.