CG News : राम काज किन्हे बिनु मोहि कहां बिश्राम : राजेश्री महन्त, ग्राम पीपरौद के बाड़ा में एक माह तक आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन

रायपुर. अभनपुर के समीप ग्राम पिपरौद स्थित श्री दूधाधारी मठ के बाड़ा में श्री बालाजी मानस शक्ति केंद्र पीपरौद द्वारा आयोजित एक माह तक चलने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन सांध्य कालीन बेला में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है। इस वर्ष भी दूर- दराज के क्षेत्रों से आए हुए अनेक मानस मंडलियों ने प्रत्येक दिवस अपने निर्धारित समय में उपस्थित होकर मानस गायन करके लोगों को श्री रामचरितमानस की कथा सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया।



समापन अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी मानस प्रेमियों का आभार व्यक्त किया एवं अपने आशीर्वचन संदेश में कहा कि- जब श्री हनुमान जी महाराज माता सीता की खोज करने के लिए लंका जा रहे थे जब रास्ते में उन्हें विश्राम करने का आग्रह मैनाक पर्वत ने किया। तब हनुमान जी ने कहा कि जब तक माता सीता लंका में किस परिस्थिति में है इसका पता न लगा लूं तब तक मेरे जीवन में विश्राम नाम की कोई चीज ही नहीं है, रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम।

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

उन्होंने ग्राम पिपरौद के लिए शिक्षा के क्षेत्र में राजेश्री महन्त वैष्णव दास महाराज के द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया और कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख पूज्य गुरुदेव जी महाराज ने जगाया था। इस अवसर पर विशेष रूप से विजय पाली, रेख राम साहू, भूखन लाल, चंदूराम, राम लाल ध्रुव, घनश्याम साहू, राजेश्वर गिरी गोस्वामी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव,हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। अंतिम दिवस ठेलका बांधा से आए हुए मानस मंडली ने अपनी शानदार मानस गायन प्रस्तुत की।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

error: Content is protected !!