जांजगीर-चाम्पा. चांपा के गेमन पुल से हसदेव नदी में अमोदा गांव निवासी महिला लक्ष्मी बाई कश्यप ने घरेलू विवाद को लेकर छलांग लगा दी. हादसे में महिला की जान बच गई है और उसे बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला इलाज चल रहा है.
Champa Big News : गेमन पुल से Hasdeo River में महिला ने लगाई छलांग… ये है बड़ी वजह… Video
चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अमोदा गांव निवासी लक्ष्मी बाई कश्यप चांपा आई हुई थी. इसी दौरान चांपा के गेमन पुल से हसदेव नदी में छलांग लगा दी. नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई और पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद चांपा पुलिस पहुंची और महिला को बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला लक्ष्मी बाई कश्यप, घरेलू विवाद को लेकर आत्महत्या करने की नियत से चांपा के गेमन पुल से छलांग लगा दी थी. फिलहाल, चांपा पुलिस ने नवागढ़ पुलिस को सूचना दे दी है.