कोरबा. बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का Live वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर चोटिया के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मृतक झिनपुरी का निवासी है. यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है. वहीं आरोपी ड्राइवर मौके से फरार भी हो गया, पुलिस इस मामलें की जांच कर रही है और फरार आरोपी ड्राइवर की पतासाजी में जुटी हुई है.