कोरबा. किंग कोबरा के अनुकूल रहवास के लिए प्रसिद्ध हो चुके कोरबा में एक बार फिर विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया है. यह विशालकाय किंग कोबरा एक घर के आंगन में बैठा था जिसे देखने के बाद वन विभाग और स्नैक रेस्क्यूअर को सूचना दी गयी. जिसके बाद वन विभाग के मार्गदर्शन पर स्नैक रेस्क्यूअर ने सफल रेस्क्यू किया.
दरअसल कोरबा वनमण्डल के पसरखेत रेंज के मदनपुर गांव में अजय कुमार के घर की दीवार लांघकर करीब 15 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा उनके घर के आंगन में आकर बैठ गया. जब घर के लोगों ने यह नजारा देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई और अचानक इतने बड़े सांप को देखकर सभी दहशत में आ गए, इन्होंने बिना देरी किए घर से बाहर भागे और घर से बाहर आकर घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग और स्नैक रेस्क्यूअर टीम को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्नैक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी, तुरंत मदनपुर के लिए रवाना हुए और गांव पहुंचकर सबसे पहले ग्रामीणों को किंग कोबरा से सुरक्षित दूरी पर बनाने को बोला और फिर तय प्रोटोकॉल के तहत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.
रेस्क्यू के दौरान सांप आंगन से घर के बाउंड्री कि ओर चला गया. यहां स्नैक रेस्क्यूअर ने रात के अंधेरे में टॉर्च कि रौशनी में रेस्क्यू किया. इस दौरान किंग कोबरा बार-बार फुंकार मारकर अपना रौद्र रूप दिखा रहा था. सांप के इस व्यवहार को देख ग्रामीणों की सांसें थमी रहीं.