Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू…

कोरबा. सर्पलोक बन चुके कोरबा जिले में आए दिन सर्प निकलने की घटना सामने आ रही है. सर्प कभी प्लांटों से रेस्क्यू किए जा रहे हैं तो कभी बाइक के वाइपर से तो कभी घरों से. इसी तरह एक घर से नाग का रेस्क्यू किया गया. यह नाग घर में उस समय घुसा, जब घर में एक महिला, आरती कर रही थी. इसी वक्त महिला की नज़र नाग पर पड़ी तो वह डर गई.



दरअसल, कोरबा जिले के सोनपुरी गांव में रहने वाली नागेश्वरी राजवाड़े, शाम को घर पर पूजा कर रही थी. पूजा समाप्त होने के बाद वो घर में शांति के लिए घर के हर कमरे को दीपक दिखा रही थी. इसी दौरान 6 फ़ीट का एक नाग घर में घुस गया. इतने बड़े सांप को देखते ही महिला घर के दूसरे कमरे के अंदर भागी और आसपास के लोगों को फोन से सांप होने की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाई. पड़ोसी के घर में सांप घुसने की खबर सुनकर कुछ लोग मदद के लिए आए और सांप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांप को भगाने में सफल नहीं हुए.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : बछिया को टंगिया से काट डाला, वीडियो में कबूला, करतला पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया

नाग भी इतने लोगों को देखकर एक किनारे गमले के पीछे जाकर बैठ गया था. जब लोगों को लगा कि वो सांप भगाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं, तब लोगों ने स्नेक रेस्क्यूअर टीम को बुलाने में ही बुद्धिमता समझी. आखिरकारज़ लोगों ने स्नेक रेस्क्यूअर को सांप निकालने की सूचना दी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

सूचना मिलने के बाद जितेंद्र सारथी सोनपुरी गांव पहुंचे और 6 फीट नाग का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. नाग को हवादार थैले में रखा गया. फिर सुरक्षित रेस्क्यू के बाद घरवाले सहित मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली. कुछ समय बाद जितेंद्र सारथी ने नाग को जंगल में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!