मालखरौदा. मालखरौदा के जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सभा कक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभा में उपस्थित लोगों को प्रकृति से समय-समय पर होने वाली आपदाओं से कैसे बचा जा सके और लोगों को ऐसी परिस्थितियों से कैसे सामना करके उन्हें बचाया जा सके, इसके बारे में बताया गया. NDRF की टीम द्वारा यह जागरूकता अभियान अलग-अलग स्थान व स्कूलों के बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान प्रशिक्षण में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, स्व सहायता समूह की महिलाएं सहित अन्य लोग मौजूद थे.