जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवरों पर चाकू से हमला करने और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में 2 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार आरोपी कलेश्वर लास्कर, बिलासपुर जिले का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, एक दिन पहले बलौदा और खिसोरा में ट्रेलर ड्राइवरों पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात की गई थी. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कलेश्वर लास्कर को गिरफ्तार किया है.