सक्ती. नंदेलीभांठा में साइड मांगने को लेकर 4 युवकों ने बाइक सवार गोविंद सागर के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पिंटू सारथी, कैलाश सारथी, मन्नत सारथी, बिट्टू सारथी के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, नंदेलीभांठा गांव के गोविंद सागर ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में कुछ लोग गणेश विसर्जन करने जा रहे रहे थे, जिनसे साइड मांगने को लेकर पिंटू सारथी, कैलाश सारथी, मन्नत सारथी, बिट्टू सारथी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इधर, सक्ती पुलिस ने रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.