Sakti News : मां महामाया दुर्गा पंडाल में दादी रानी सती का हुआ भव्य मंगल पाठ, महिलाओं की उमड़ी भीड़

सक्ती. मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव के अंतर्गत पुराना स्टेट बैंक के सामने स्थित दुर्गा पंडाल में दादी रानी सती का भव्य मंगल पाठ हुआ. मंगल पाठ में नगर की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर बड़ी संख्या में भाग लिया और श्रद्धा भाव से दादी रानी सती की आराधना की. पूरे वातावरण में जयकारों की गूंज और भक्तिमय भजनों से अद्भुत आध्यात्मिक माहौल बना रहा. महिलाएं सामूहिक रूप से मंगल पाठ गाती रहीं तो श्रद्धालु भक्तगण पूरे समय भाव-विभोर होकर दर्शन व पूजा-अर्चना करते रहे. आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और धार्मिक मोहल बना रहा.



इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर हर दिन अलग-अलग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंगल पाठ के दौरान माता रानी के दरबार को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलों से सजाया गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!