ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरीराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या सोनाली सिंह के निर्देशन में पुरी ओडिशा में आयोजित होने वाली टी10 टेनिस क्रिकेट नेशनल चौंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ टीम से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी (जांजगीर) के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पुरी, ओडिशा की पावन नगरी में 11 से 15 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली टी 10 टेनिस क्रिकेट नेशनल चौंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें प्रदेश के 24 जिलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए जांजगीर जिले के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने चयनित होकर स्कूल और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। जो इस प्रकार है मीर बरेठ टीम के वाइस कप्तान, आर्यन श्रीवास्तव, यश बैसवार रहे। संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय परिवार को अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व है और सभी चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।