Sakti News : माहुलदीप गांव में 3 दिवसीय ओपन कबड्डी पुरुष एवं महिला वर्ग प्रतियोगिता का हुआ समापन, स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने किया गया था आयोजन

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के छपोरा गांव के माहुलदीप गांव में 3 दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ है. समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कीर्तन चंद्रा, उपाध्यक्ष रितेश साहू, मालखरौदा सरपंच संघ अध्यक्ष राजू साहू, जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि परदेशी खूंटे, जिला पिछड़ा वर्ग महामंत्री देव कुमार साहू उपस्थित थे. जिसमें विभिन्न गांवों से आई टीमों ने भाग लिया. इस दौरान अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को शील्ड और नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

मौजूद अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता से युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इस तरह का आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि खेलों के प्रति उनमें रुचि भी बढ़ाने का काम करता हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. तीन दिनों तक चले इस आयोजन की ग्रामीणों ने भी सराहना की.

error: Content is protected !!