सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के छपोरा गांव के माहुलदीप गांव में 3 दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ है. समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कीर्तन चंद्रा, उपाध्यक्ष रितेश साहू, मालखरौदा सरपंच संघ अध्यक्ष राजू साहू, जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि परदेशी खूंटे, जिला पिछड़ा वर्ग महामंत्री देव कुमार साहू उपस्थित थे. जिसमें विभिन्न गांवों से आई टीमों ने भाग लिया. इस दौरान अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को शील्ड और नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया.
मौजूद अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता से युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इस तरह का आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि खेलों के प्रति उनमें रुचि भी बढ़ाने का काम करता हैं.
प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. तीन दिनों तक चले इस आयोजन की ग्रामीणों ने भी सराहना की.