जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटगढ़ गांव में युवक मुकेश चौहान पर चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने 5 नाबालिग लड़के को पकड़ा है. शराब के नशे में युवक मुकेश, गाली-गलौज कर रहा था. इसके बाद, चाकू चल गई. घायल युवक मुकेश चौहान को अकलतरा CHC में भर्ती किया गया है. रात में चाकूबाजी की सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस पहुंची थी और बदमाशों के बारे में पता लगाने जुटी हुई थी.
दरअसल, कोटगढ़ गांव में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और बदमाशों के बारे में पूछताछ की. जांच में पता चला कि 5 नाबालिग लड़कों ने चाकूबाजी की है. इसके बाद पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए SP विजय पांडेय ने सभी लड़कों की काउंसिलिंग करने की बात कही है. फिलहाल, पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में जुर्म दर्ज किया है और घायल युवक का इलाज अकलतरा CHC में चल रहा है.