जांजगीर-चाम्पा. सोसायटी में दीपावली पर्व के समय में भी शक्कर नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश ब्यक्त किया है। जिले में बलौदा ब्लॉक के जाटा पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में लाखों रूपये का गबन और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामले की जाँच पूरी होने के बाद दोषियों पर अभी तक पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हालांकि सेल्समेन को हटा दिया गया है और दूसरा सेल्समेन नियुक्त किया गया है।
ग्राम बहेराडीह और जाटा के पूर्व सरपंच मुरित राम यादव ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य का दुकान का संचालन ग्राम पंचायत के सचिव के नाम पर किया जा रहा है। जहाँ पर कुछ समय तक जाटा के लोगों को उनके गाँव में और आश्रित ग्राम बहेराडीह के उपभोक्ताओं को गाँव में ही राशन का वितरण किया जा रहा था। इस बीच कमिशन की बात को लेकर पंच परमेश्वरों के बीच आपसी मतभेद हो गया और फिर जाटा पंचायत मुख्यालय में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण किया गया। सेल्समेंन और कुछ पंच मिलकर राशन वितरण में लाखों रूपये की हेराफेरी करने लगे। शिकायत पर विभागीय जाँच तो हुई। शिकायत में दोष सिद्ध भी हुआ, लेकिन पुलिस में एफआईआर दर्ज अभी तक नहीं हो पाई है।
हालांकि मामले में जाँच के तत्काल बाद सेल्समेन को हटा दिया गया है। पूर्व सरपंच मुरित राम यादव ने आगे बताया कि दीपावली के समय सिर्फ चावल और नमक का वितरण किया गया है और शक्कर का वितरण नहीं किया गया है। जबकि दीपावली पर्व में शक्कर का वितरण किया जाना चाहिए। राशन वितरण में इस तरह की अब्यवस्था काफ़ी लम्बे समय से देखने को मिल रहा है।
दो चरण में उपभोक्ताओं को राशन वितरण कहां का नियम…
गाँव के पूर्व सरपंच मुरित राम यादव ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान जाटा में राशन वितरण को लेकिन कुछ अलग ही नियम चल रहीं है। जहाँ पहले चरण में यहाँ कई बार चावल और नमक का वितरण किया जाता है। और सप्ताहभर या पखवाड़ेभर बाद शक्कर वितरण किया जाता है। इससे परेशान बहेराडीह के अधिकतर उपभोक्ता शक्कर लेने के लिये पांच किलोमीटर दूर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान जाटा नहीं जाते हैं। और शेष बचे हुये शक्कर को दूसरा माह में वितरण नहीं किया जाता। इसकी शिकायत कलेक्टर के जनदर्शन में करने की बात ग्रामीणों ने कहीं है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान में फिलहाल अभी उपभोक्ताओं को वितरण के लिए शक्कर नहीं नहीं मिली है। चावल और नमक का वितरण किया जा रहा है। आश्रित गाँव बहेराडीह का राशन, गाँव में ही वितरण किये जाने की ब्यवस्था बनाई जाएगी।
जमुना सिंह नेताम
सचिव, ग्राम पंचायत जाटा