चाम्पा. शारदीय नवरात्र के अवसर पर भव्य कन्या पूजन का आयोजन कात्रेनगर आश्रम परिसर के भास्कर भवन में किया गया, जिसमें संस्था के समीपस्थ ग्राम हथनेवरा, सोठी बस्ती, तिवारीडीपा, धनुवारपारा, रामपुर (सबरिया डेरा) से 221 देवी स्वरुप कन्याओं का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया. इस पूजन में हथनेवरा ग्राम से पंडित श्री चौबे द्वारा मंत्र उच्चारणों के साथ विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना एवं आरती गायन किया गया एवं सोठी ग्राम के मातृशक्ति भजन मंडली द्वारा जसगीत की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान अफरीद ग्राम के सरपंच शाश्वतधर दीवान, लक्ष्मी सोनी, घनश्याम तिवारी, दिनेश चंदेल, जयपुरिया परिवार एवं समस्त विद्यालय की शिक्षिका व संस्था के समस्त कार्यकर्ता बंधु भगनी पूजन में सम्मिलित हुए।