Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के NH-49 में अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 309(4), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के रतन नायक ने बताया कि वह अपने हेल्फर सुमित कंजर के साथ चाम्पा से ट्रक में माल भरकर गुजरात लेकर जा रहा था. ट्रक के टूल बॉक्स में 85 हजार रुपये टाइल्स पत्थर के डिलीवरी के लिए किराये के रूप में रखे थे. अकलतरा के NH-49 फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचा था कि स्कोर्पियो में सवार अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Husband Arrest : शराब पीने से पत्नी थी परेशान, रोज टोकती थी पत्नी, पति को नागवार गुजरा और फिर पत्नी को तालाब में जिंदा डूबो दिया, गले में बांध दिया था ईंट, आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल... इस तरह पूरे मामले का हुआ खुलासा...

बदमाश गाड़ी के अदंर खोजने लगे, तब दोनों जान बचाकर कर वहां से भाग निकले. स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक से 85 हजार नगदी और 1 मोबाइल को लूट कर घटना को अंजाम दिया है. इधर, अकलतरा पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

error: Content is protected !!