जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में पति पुरुषोत्तम साहू ने अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी हुलासबाई के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पति पुरुषोत्तम साहू के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, नवापारा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुलासबाई साहू ने बताया कि वह आंगनबाड़ी में टीकाकरण और मीटिंग के बाद अपने घर गई तो उसके पति पुरुषोत्तम साहू ने गाली-गलौज की और सब्जी काटने वाले चाकू से जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. पुलिस ने मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी से मारपीट करने वाले पति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.






