सक्ती. बाराद्वार पुलिस डूमरपारा गांव से 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला गुड्डी चंद्रा, रामप्रसाद चंद्रा, रॉकी सिदार, हेमेंद्र यादव के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपियों से 1 लाख 26 हजार रुपये का गांजा और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी, ओड़ेकेरा, अमलीडीह और बाराद्वार के रहने वाले हैं.



जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाराद्वार क्षेत्र के डूमरपारा गांव में बाइक सवार 3 व्यक्ति, गांजा बेचने की फिराक में है. पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वहां पर से पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, तब आरोपी महिला गुड्डी चंद्रा ने बताया वह ट्रेन से पंजाब से ओड़ेकेरा आ रही थी तो उसे ट्रेन में लावारिस हालत में ट्राली बैग मिला था, जिसे वह अपने साथ गांव लेकर आ गई थी और उसके बारे में अपने भाई रामप्रसाद चंद्रा को बताई थी. इसके बाद उसका भाई रामप्रसाद चंद्रा, रॉकी सिदार और वह अपने पास 4-4 किलो का गांजा बेचने के लिए अपने पास रखे थे. 2 किलो गांजा बेचने के लिए हेमेंद्र यादव को दिए थे.
इधर, पुलिस ने 14 किलो गांजा के साथ आरोपी महिला गुड्डी चंद्रा, रामप्रसाद चंद्रा, रॉकी सिदार, हेमेंद्र यादव को गिरफ्तार कर चारों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






