जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहर्सी गांव के तालाब में नहाने के दौरान सत्यनारायण साहू की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
दरअसल, लोहर्सी गांव के राधेलाल साहू का बेटा सत्यनारायण साहू, बांधा तालाब में नहाने गया था. तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.