जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया था. हादसे में युवक की मौत हो गई थी, वहीं गम्भीर युवती को बिलासपुर रेफर किया गया. यह हादसा CCTV में कैद हुआ था. इधर, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर अकलतरा में 5 घण्टे चक्काजाम कर दिया था. पुलिस ने मामले में चक्काजाम करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 191(2) के तहत FIR दर्ज किया है.



दअरसल, अकलतरा का युवक निकेश टण्डन और एक युवती, बाइक से जा रहे थे, तभी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. फिर युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इसके बाद, सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. बाद में, तहसीलदार पहुंची. इस तरह 4 लाख रुपये मुआवजा मिलने के बाद 5 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ था. इधर, अकलतरा पुलिस ने चक्काजाम करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






