Champa Accident Death : ट्रक ने बाइक सवार 15 साल के लड़के को कुचला, मौके पर हुई मौत, जुटी भीड़, चाम्पा पुलिस कर रही जांच…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के भोजपुर में ट्रक ने बाइक सवार 15 साल के लड़के को कुचल दिया और हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम आशीष चौहान है, जो चाम्पा के संजय नगर का रहने वाला था. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : रगजा में ओपन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, मैदान में जोश और जज्बे की गूंज, मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल हुए शामिल, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, BJP जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

दूसरी ओर, हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी और मुआवजे की मांग को लेकर लोग, चाम्पा थाना पहुंचे थे. फिलहाल, ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव सहित सदस्यों ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से की मुलाकात

error: Content is protected !!