



जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के भोजपुर में ट्रक ने बाइक सवार 15 साल के लड़के को कुचल दिया और हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम आशीष चौहान है, जो चाम्पा के संजय नगर का रहने वाला था. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.
दूसरी ओर, हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी और मुआवजे की मांग को लेकर लोग, चाम्पा थाना पहुंचे थे. फिलहाल, ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज पुलिस जांच कर रही है.






