सक्ती. जैजैपुर क्षेत्र के बहेराडीह गांव की युवती प्रिया चंद्रा का बिलासपुर जिले के लालखदान के पास रेल हादसे में मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजन सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. युवती प्रिया चंद्रा, बिलासपुर के GGU में पढ़ाई कर रही थी. युवती के पिता अशोक चंद्रा, तुषार गांव में सहकारी समिति में प्रबंधक है. ट्रेन हादसे में 20 से अधिक गंभीर रूप घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेलवे ने मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप घायलों को 5 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.



जानकारी के अनुसार, जैजैपुर क्षेत्र के बहेराडीह गांव के अशोक चंद्रा की 21 वर्षीय बेटी प्रिया चंद्रा, बिलासपुर के GGU में पढ़ाई कर रही थी. वह चाम्पा से ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर जा रही थी. इस दौरान लालखदान में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी और हादसे में प्रिया चंद्रा की भी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के मर्च्युरी भिजवा दिया है और आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.






