Sakti Thief Arrest : दुकान और घर से चोरी करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, दुकान में उधारी सामान लेने को लेकर हुआ था विवाद, भागने की फिराक में बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रुके थे आरोपी, आरोपियों से 4 लाख 80 रुपये का सामान जब्त

सक्ती. सक्ती पुलिस ने दुकान और घर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है, वहीं अन्य 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 3 बाइक, 3 मोबाइल, दुकान के सामान, सोने-चांदी के जेवरात कुल 4 लाख 84 हजार रुपये का सामान को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी, मरकामगोढ़ी, कांदानारा और कसेरपारा के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, मरकामगोढ़ी कक सीता देवांगन ने बताया कि वह अपने परिवार सहित मायके अड़भार चली गई थी. दूसरे दिन वापस आने पर अज्ञात चोरों ने दुकान व घर का ताला तोड़कर दुकान से सिगरेट, बिस्किट, अन्य सामान और 1 लाख नगदी कुल ढाई लाख की चोरी की थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिज़ जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

जांच के दौरान पुलिस ने बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से नरेंद्र पटेल, मनोज पटेल, देवकुमार सिदार, दीपक यादव से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि सीता देवांगन की दुकान से उधारी के सामान लेने को लेकर विवाद हुआ था. तब सभी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. वहीं नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए दो कर्मचारियों को दी गई भावपूर्ण विदाई

error: Content is protected !!