



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के JSW महानदी पॉवर प्लांट के यार्ड से कोयला चोरी कर 2 ड्राइवर ने डोलाचार की मिलावट की है. पुलिस ने मामले में गाड़ी ड्राइवर श्याम कुशवाहा, अवधेश यादव के खिलाफ BNS की धारा 303(2), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, रायगढ़ के पुष्पेंद्र चंद्रा में बताया कि वह कैरियर छाल में डीओ होल्डर का काम करता है. उसके खदान से दो गाड़ी में कोयला लोड करके ड्राइवर श्याम कुशवाहा और अवधेश यादव अकलतरा के JSW महानदी प्लांट के लिए निकले थे, जहां प्लांट पहुंचने पर वहां के हेड संदीप दुबे ने फ़ोन करके बताया कि दोनों गाड़ियों में डोलाचार का मिलावट की गई है, तब वह मौके पर आकर यार्ड में खड़े गाड़ियों को देखा तो उसमें डोलाचार मिला हुआ था. इसके बाद, दोनों ड्राइवर वहां से फरार हो गए थे. इधर, मामले में अकलतरा पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






