



जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के एट्रोसिटी स्पेशल कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी का नाम गणेश निषाद है. डभरा थाना क्षेत्र में 14 अगस्त 2022 को घटना हुई थी.
डभरा क्षेत्र की महिला प्यून को रास्ता बताने के नाम पहले खरसिया ले गया. फिर उसे पलगड़ा पहाड़ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही, पहचान छिपाने सिर पर पत्थर पटक दिया था. मामले की सुनवाई करते हुए एट्रोसिटी स्पेशल कोर्ट की न्यायाधीश सुनीता साहू ने आरोपी गणेश निषाद को फांसी की सजा सुनाई है.






