Janjgir Big News : धान खरीदी केंद्र के ऑपरेटर से बाप-बेटे ने की मारपीट, CCTV में घटना कैद, FIR दर्ज, …इस वजह से हुई घटना…

जांजगीर-चाम्पा. भड़ेसर गांव के धान खरीदी केंद्र में ऑपरेटर से धान बेचने गए बाप-बेटे ने मारपीट की है. मारपीट की यह घटना CCTV में कैद हुई है. धान में नमी होने पर खरीदी करने से मना करने पर आरोपी बाप-बेटे ने मारपीट की है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने FIR दर्ज किया है.



भड़ेसर गांव के धान खरीदी केंद्र में मोहर यादव और उसका बेटा धरम यादव, धान बेचने के लिए पहुंचे थे और गेट पर धान में ज्यादा नमी होने पर ऑपरेटर हेमंत राठौर ने खरीदी से मना कर दिया. इससे बाप-बेटे नाराज हो गए और ऑपरेटर से मारपीट कर दी.

इसे भी पढ़े -  पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

error: Content is protected !!