JanjgirChampa Elephant : कोरबा जिले से खिसोरा जंगल में हाथी पहुंचा, लोगों में दहशत, वन अमला तैनात…

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के खिसोरा जंगल में हाथी पहुंचा है और हाथी के विचरण से ग्रामीणों में दहशत है. जिले में हाथी के आने के बाद वन अमला तैनात है और रात में भी हाथी पर निगरानी रखी गई है. फिलहाल, हाथी ने कोई नुकसान नहीं किया है, लेकिन हाथी के आने की खबर ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए हैं. क्षेत्र में वन अमला ने बैनर भी लगा रखा है. वन अमला को हाथी के पैर के निशान मिले हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस कर रही तफ्तीश...

दरअसल, 2-3 दिनों से कोरबा जिले के कनकी के जंगल में हाथी था, जो अब जांजगीर-चाम्पा जिले में आ गया है और खिसोरा जंगल में है. इसके बाद, आसपास गांव के ग्रामीणों में डर का माहौल है. हाथी के विचरण के बाद वन अमला तैनात है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

error: Content is protected !!